सीएमओ ने जनपदवासियों से की अपील, कोई भी फैमिली हेल्प कार्ड बनाने की बात करे तो तत्काल पुलिस को दें सूचना
गोण्डा ! मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मधु गैरोला ने बताया है कि जनपद में फैमिली हेल्प कार्ड नाम से कुछ व्यक्तियों द्वारा फर्जी कार्ड बनाए जा रहे हैं तथा लोगों से कार्ड बनाने के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने बताया है कि ऐसा संज्ञान में आया है कि कुछ अज्ञात लोगों द्वारा फैमिली हेल्प कार्ड नाम का कार्ड बनाकर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है तथा लोगों से प्रतिकार्ड 370 रूपए की अवैध वसूली भी की जा रही है।
सीएमओ श्रीमती गैरोला ने स्पष्ट किया है कि कोई भी फैमिली हेल्प कार्ड कार्ड स्वास्थ्य विभाग द्वारा नहीं बनाया जा रहा है और न ही फैमिली हेल्प कार्ड नाम की कोई भी योजना संचालित हो रही उन्होंने बताया कि जनपद में आयुष्मान कार्ड जिला अस्पताल, महिला अस्पताल में बनाया जाता है, इसके साथ ही सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा बीएलई व बीपीएम द्वारा बनाया जा रहा है।
उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि यदि कोई भी व्यक्ति फैमिली हेल्प कार्ड बनाने हेतु किसी प्रकार का कैम्प गांव या शहरों में लगाए तो इसकी सूचना तत्काल निकटतम थाने पर देने के साथ ही उनके मोबाइल नम्बर 8005192659 पर सूचित करें।