Uncategorized अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

अवैध संबंध ने ली एक और जान, पति ने की पत्नी के प्रेमी की गला रेत कर हत्या, देखिये क्या कहती है पुलिस

गोण्डा ! अवैध संबंधों को लेकर किये गए हिंदूवादी नेता रंजीत बच्चन का मामला अभी पूरी तरह खुला भी नही था कि कुछ इसी तरह की एक वारदात गोंडा के कर्नलगंज थानाक्षेत्र के रेरूवा गांव में सामने आ गई …. यहां एक पति ने अपनी पत्नी के प्रेमी की हत्या गला रेतकर कर दी और शव को कुएं में फेंक दिया।

कानपुर के रहना वाला प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए रेरूवा गांव आया हुआ था। जब इसकी भनक प्रेमिका के पति को हुई तो वह प्रेमी को सुनसान जगह पर ले जाकर धारदार हथियार से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया और शव को पास ही एक कुएं में फेंक दिया …. जब सुबह ग्रामीणों ने कुएं के पास खून व कुएं में लाश को देखा तो इसकी सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दी गई।

मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कुएं से निकाल कर पोस्टमार्टम हेतु भेज भेज दिया है। पुलिस ने जब शव की पहचान कर महिला के पति कड़ाई से पूछताछ की मामला खुलकर सामने आ गया। पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया और वैधानिक धाराओं में मुकदमा दर्जकर जेल भेज दिया।

इस वारदात के बारे में एएसपी महेंद्र कुमार गोण्डा ने मीडिया को बताया कि आरोपी मुकेश ने मृतक भीम सिंह से अपने पत्नी के साथ के रिश्ते से परेशान होकर प्लानिंग के तहत पहले भीम सिंह को शराब पिलाई फिर चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। आरोपी के पास से पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार और खून से सने कपड़े बरामद कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: