उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

सौभाग्यशाली हैं वे जिन्हें मिलता है विश्वविद्यालय और महाविद्यालय में अध्धयन का सौभाग्य :- डॉ सूर्यपाल सिंह

व्याख्यान समारोह में बच्चो को सम्बोधित कर रहे थे शिक्षाविद

गोंडा। हमारे देश की शिक्षा व्यवस्था अब भी गरीब घर के बच्चों को उच्च शिक्षित नहीं बना पा रही है। देश में 26.3 प्रतिशत विद्यार्थी ही उच्च शिक्षा में शामिल हो पा रहे हैं। इस अर्थ में वे लोग सौभाग्यशाली हैं जिन्हें विश्वविद्यालयों – महाविद्यालयों में प्रवेश लेकर पढ़ने का अवसर मिल पाया है ; ये बातें श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के तुलसी सभागार में “उच्च शिक्षा संस्थानों का वर्तमान परिदृश्य” विषयक व्याख्यान में डॉ. सूर्यपाल सिंह ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहीं।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत विश्व स्तर पर अपने सकल नामांकन दर ( जी. ई. आर. ) को बढ़ाकर अपनी रैंकिंग सुधारने के लिए प्रयत्नशील है। इसके बावजूद हमारे देश में अधिकांश विद्यार्थी उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते। भारत युवाओं का देश है और उसमें असीम सामर्थ्य है, केवल उसे दिशा देने की जरूरत है। यह जिम्मेदारी उच्च शिक्षण संस्थानों की है। शिक्षा की वर्तमान तस्वीर रखते हुए उन्होंने कहा कि देश के 89 प्रतिशत विद्यार्थी महाविद्यालयों में पढ़ते हैं और 11 प्रतिशत विश्वविद्यालयों में। जबकि सरकारें अधिकांश शिक्षा बजट विश्वविद्यालयों पर खर्च करती हैं, जो उचित नहीं है।

उन्होंने विद्यार्थियों को इस डिजिटल दुनिया में विवेकवान बने रहने की जरूरत पर बल दिया। कहा कि यह जरूर है कि समय के साथ हमें नई चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सह अस्तित्व की भावना का विकास देश की सुख – शांति एवं विकास के लिए आवश्यक है।

व्याख्यान समारोह के अध्यक्षीय उद्बोधन में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ. डी.के. गुप्त ने उच्च शिक्षा संस्थानों में व्याप्त नकार तत्व को लक्षित कर कहा कि अगर देश को कमजोर करने वाली ताकतें प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों का उत्पाद हैं, तो यह हमारे लिए चिंताजनक है और हमें अविलंब अपनी शिक्षा प्रणाली पर पुनर्विचार करने की जरूरत है।

शिक्षाविद् एवं साहित्यकार डॉ. सूर्यपाल सिंह को प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने गुलदस्ता, मुख्य नियंता डॉ. जितेंद्र सिंह ने स्मृति चिह्न तथा समारोह अधिकारी डॉ. अतुल कुमार सिंह ने उत्तरीय प्रदान कर सम्मानित किया। व्याख्यान का विषय प्रवर्तन एवं संचालन कॉलेज के मीडिया प्रभारी एवं हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेंद्र नाथ मिश्र ने किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. वंदना सारस्वत ने अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर डॉ. बी. पी. सिंह, निदेशक इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय केंद्र, डॉ. बजरंगबली श्रीवास्तव अध्यक्ष, अंग्रेजी विभाग, डॉ. राम समुझ सिंह अध्यक्ष, समाजशास्त्र विभाग, डॉ. जयशंकर तिवारी एसो. प्रोफेसर, हिंदी, राम कुमार गौतम, शरद पाठक बब्लू भी उपस्थित रहे।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: