लखनउ। हिन्दूवादी नेता रणजीत बच्चन की हत्या के मुख्य कारण का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि अपनी दूसरी पत्नी को किसी बात पर एक थप्पड मार देने का ही कारण बना उनकी हत्या का।
पुलिस ने बताया कि वर्ष 2014 में रणजीत बच्चन ने सरकारी सेवा में कार्यरत स्मृति से दूसरी शादी की थी जिसमें कुछ दिनों बाद ही खटास आ गयी और स्मृति ने वर्ष 2016 में ही रणजीत से अलग होने के लिए मुकदमा दायर कर दिया था। लेकिन बच्चन इस मामले में कभी भी अदालत में उपस्थित नहीं हुए। जनवरी में पडने वाले स्मृति और रणजीत के शादी की सालगिरह के अवसर पर रणजीत ने स्मृति से होटल चलने के लिए कहा जिस पर स्मृति ने साफ मना कर दिया जिससे नाराज होकर रणजीत ने स्मृति को एक थप्पड जड दिया, बस यही थप्पड रणजीत के लिए काल बन गयी और स्मृति ने दीपेन्द्र जो कि स्मृति से शादी करना चाहता था को यह बात बतायी और हत्या की साजिश रच डाली।
हत्या की साजिश दीपेन्द्र ने अपनी चचेरे भाई जीतेन्द्र जो कि शार्पशूटर है से मिलकर रची, जीतेन्द्र ने ही विगत 2 फरवरी को अपने 32 बोर के रिवाल्वर से गोली मार कर रणजीत की हत्या की। गुरूवार को लखनउ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पाण्डेय ने पत्रकार वार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि हत्या करने वाले और साजिश रचने वाले तीन आरोपियों को हत्या के 90 घंटों के अन्दर ही पुलिस द्वारा गिरफतार कर लिया गया है हालकिं हत्या का मुख्य आरोपी और शार्पशूटर जीतेन्द्र अभी पुलिस की पकड से बाहर है जल्द ही उसे भी गिरफतार कर लिया जायेगा। इतना ही नहीं पुरे प्रमाण सहित इसके पीछे के कारणों को भी सामने रख दिया गया है सभी प्रमाणों को अदालत में साक्ष्य के तौर पर प्रस्तुत किया जायेगा।