आगरा/फ़िरोज़ाबाद । विगत 3 फरवरी को जनपद में एक सनसनी खेज मामला सामने आया अपनी किसी परिचित बीमार को देखने फिराजाबाद से एक अधिवक्ता जनपद में पहुचा था परन्तु उसे अपराधियों ने अपनी गिरफत में ले लिया, परिजनों को अपहरण की जानकारी तब हुयी जब अपहरण कर्ताओं ने फोन कर 50 लाख की फिरौती की मांग परिजनों के सामने रखी।
घटना विगत सोमवार की है, मिल रही जानकारी के अनुसार जनपद फिरोजाबाद के निवासी पेशे से वकील अकरम विगत 3 फरवरी को आगरा के बोदला मे ंअपने एक बीमार रिश्तेदार को देखने आये थे, अपने. कार्यक्रम निवृत होने के बाद उनके रिश्तेदार ने ट्ेन पकडने के लिए एक आटो में बिठा दिया लेकिन इसके बाद अकरम अपने घर नहीं पहुचें। परिजनों ने देर होती देख जब उनका नम्बर मिलाया तो वह लगा नहीं थकहार कर परिजनो ने सिंकदरा थाने मे ंपहुच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी। सोमवार को गायब हुए अकरम के भाई असलम के पास बुधवार को एक फोन आया जिसमें बताया गया कि अकरम उनके कब्जे में है तब परिजनों को पता चला कि उनका अपरहरण कर लिया गया है।
फोन करने वाले ने परिजनें के समक्ष पचास लाख रूप्ये की फिरौती मांगते हुए धमकी भी दी कि पुलिस को जानकारी नही होनी चाहिए यदि वकील की सलामती चाहते हो तो रूप्ये का इंतजाम कर लो। फोन करने वाले से जब असलम ने बताया कि इतना पैसा हमारे पास नहीं है तो उधर से कहा गया कि हम जानते है तुम्हारे पास चार चार मकान है, रूप्यों को इंतजाम करों, यह भी कहा गया कि पैसा कहां ओैर कैसे पहुचाना है यह हम फिर फोन कर बतायेगें। अपहरणकर्ताओं की मांग और धमकी से दहशत मे आये परिजनो ंने पुलिस को मामले की जानकारी दी।
परिजनों से मिली तहरीर पर पुलिस ने थाना सिंकदरा मे ंअपहरण का मामल दर्ज कर पुलिस टीम को बरामदगी के लिए लगा दिया है मामले पर आईजी ए सतीष गणेश ने बताया कि इसमें किसी शातिर गैंग का हाथ होने की आंशका लग रही है।