कुटुम्ब रजिस्टर का निरीक्षक और नकल हेतु विकास भवन में दरबार लगाता है भ्रष्ट कर्मचारी मनीष मिश्रा
सीडीओ और डी पी आर ओ के नाम पर वसूलता है 1000 रुपए प्रति रजिस्टर
गोण्डा ! मामला गोंडा जनपद के विकास भवन से संबन्धित है जंहा कुटुम्ब रजिस्टर का परीक्षण और नकल प्राप्त करने वालो क़ो भ्रष्ट और घाघ कर्मचारी मनीष मिश्रा द्वारा छुट्टी के दिन बुलाकर उनसे मनमानी तरीके से धन उगाही की जाती है !
भ्रष्टाचार के सबसे बड़े गढ़ इसी विकास भवन से ही जुड़ा ये ताजा मामला भी है जिसमे गोंडा जनपद के अधिवक्ता सुरेंद्र अवस्थी क़ो इस भ्रष्ट विकासभवन के कर्मचारी मनीष मिश्र ने अपने दरबार में बुलाया और उनसे भी मनमानी रकम के वसूली की कोशिश की जिस पर श्री अवस्थी ने विरोध जताया तो उसने कहा कि जिला पंचायत राज अधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के आदेश से संडे क़ो कार्यालय खोला जाता है और सरकार हमे संडे का वेतन नही देती है इसलिए खर्चा पानी के लिए थोड़ा बहुत रकम लिया जाता है ?
अधिवक्ता ने उक्त मामले का विडिओ बनाने का प्रयास किया तो उनको धमकाने का प्रयास किया कहा कि हम साहब से कह देंगे कि इन्होने रजिस्टर फाडा है उसके बाद धीरे से कार्यालय बंद करके मनीष मिश्रा रफू चक्कर हो गये !
अधिवक्ता सुरेंद्र अवस्थी का कहना है कि सोमवार क़ो इसकी शिकायत जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से की जाएगी और मामले से जुड़े साक्ष्य भी प्रस्तुत किये जाएंगे ।