तेलंगाना। जहां विश्व भर में चीन के बुहान से फैल रहे कोरोना वायरस से हाहाकार मचा हुआ है वहीं भारत में इसकी मार से किसान त्राहि त्राहि करने के विवश हो रहे है।
तेलंगाना में पैदा होने वाली मिर्च का एक बडा भाग भारत चीन को निर्यात करता है जानकारों की माने तो भारत कुल पांच हजार करोड की मिर्च का निर्यात करता है इसमें से 60 प्रतिशत मिर्च चीन के निर्यात की जाती है, चीन में फैले कोरोना वायरस के कारण भारत का यह व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो रहा है जिसकी मार सबसे ज्यादा तेलंगाना के मिर्च उत्पादकों पर पड रही है। तेलंगाना में मिर्च मण्डियों में भाव बुरी तरह लुढक चुके है जिसके चलते किसानो को भारी नुकसान का सामना करना पड रहा है।