अपराध मध्य प्रदेश

अनावश्यक घूम रहे 12 लोगो पर पुलिस ने की कार्यवाही

Written by Vaarta Desk

पन्ना (मध्यप्रदेश)। कोरोना महामारी को देखते हुय जिला दण्डाधिकारी पन्ना द्वारा पन्ना जिले मे धारा 144 लागू की गई है, साथ ही सम्पूर्ण भारत में लॉकडाउन भी घोषित है। इस स्थिति में पन्ना जिले में निवासरत व्यक्तियों को इस वैश्विक महामारी से बचाने हेतु धारा 144 एवं लॉकडाउन का पालन कराने हेतु समझाइश दिये जाने के बाद भी कुछ व्यक्ति इसका उल्लंघन करते पाये गये हैं। जो बिना किसी कारण के घर से बाहर घूमते पाये गये एवं कोई विशेष कारण नही होने पर भी धारा 144 एवं लॉकडाउन का पालन नही कर रहे

जिनके विरूद्ध आज पुलिस अधीक्षक पन्ना मयंक अवस्थी के निर्देशन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना बी के एस परिहार के मार्गदर्शन मे पन्ना जिले के समस्त थानों के थाना प्रभारियों द्वारा हमराही पुलिस बल के साथ उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करते हुये गुरुवार को जिले के अलग अलग थानों में कानूनी कार्यवाही की गई जिसमें से थाना देवेंद्रनगर में कुल 02 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 02 प्रकरण कायम किये जाकर 01 मोटर साइकिल जप्त की गई, थाना अजयगढ में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध कुल 02 प्रकरण कायम किये गये, थाना पवई में 02 व्यक्तियों के विरूद्ध 01 प्रकरण कायम किया गया थाना शाहनगर में 03 व्यक्तियो के विरूद्ध 03 प्रकरण कामय किये गये थाना सिमरिया में 02 व्यक्तियो के विरूद्ध कुल 02 प्रकरण कायम किये गये थाना अमानगंज में 01 व्यक्ति के विरूद्ध 01 प्रकरण कायम किया जाकर 01 मोटर साइकिल वाहन जप्त किया गया थाना यातायात द्वारा 03 वाहनों पर चालानी कार्यवाही की गई ।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी देवेंद्र नगर, थाना प्रभारी अजयगढ़, थाना प्रभारी पवई थाना प्रभारी शाहनगर, थाना प्रभारी सिमरिया ,थाना प्रभारी अमानगंज, थाना प्रभारी यातायात एवं उनके हमराही पुलिस बल का विशेष योगदान रहा । पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा सभी थाना प्रभारियो को धारा 144 का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: