गोण्डा ! एलबीएस के छात्र नेता वसीम खाँ के नेतृत्व मे मुगल जोत खोरंह्सा मे एक श्रधान्जली सभा का आयोजन,किया गया जिसमे उपस्थित लोगों ने उचित दैहिक दुरी रखते हुए मोमबत्ती जला कर एटा मे मारे गये एक ही परिवार के पाँच सदस्यों की आत्मा की शान्ति के लिये प्रार्थना की गयी।
इस अवसर पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए उन्होने कहा है की इस लाक डाउन मे भी उत्तर प्रदेश मे अपराध की घटनाएं थम नही रही हैं। अपराध चरम पर है एटा मे परुशराम जयंती के दिन एक ब्रहमण परिवार के पाँच लोगों की हत्या कर दी गयी,अफसोस है की उनमे दो मासूम बच्चे भी थे।अपराधी कितने दुर्दांत है यह इस घटना से ही पता चलता है।
छात्र नेता विन्ध्या यादव ने कहा की ऐसी घटनाए देश को शर्मशार कर रही है।सरकार को चाहिए की अपराधी चाहे जहाँ भी चुप हो,चाहे जितनी ही उंची पहुंच वाला हो उसे ढूँढ कर,उसकी गिरफ्तारी की जाये,उसके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।ऐसे अपराधो के लिये फाँसी की सजा तय होनी चाहिए।
इस अवसर पर,सहाब प्रधान,तोहीद अली,अमन,कलीम,जहीर फतिमा,व छात्र नेता वसीम खाँ के परिवार के लोग शमील रहे।