गैर प्रान्तों में जनपदवासी जहां हैं वहीं रहें-एडीएम
बाहर से लाने के लिए जनपद स्तर पर नहीं बनाई जा रही है कोई सूची-एडीएम
गोण्डा ! 28 अप्रैल को अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने बताया है कि जनपद के ऐसे लोग जो गैर प्रदेशों में रह रहे हैं, वे वहीं पर रहें।
अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया है कि प्रदेश के बाहर रह रहे लोगों को लाने के लिए जनपद स्तर पर कोई सूची नहीं बनाई जा रही है। उन्होंने बताया है कि शासन से निर्देश या गाइड लाइन प्राप्त होने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी अपील की है कि लोग लाॅक डाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग का सख्ती से अनुपालन करें।