गोण्डा ! गुरुवार को राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डा0 समीर सिन्हा एवं जनपद गोण्डा के नोडल अधिकारी डा0 जीतेन्द्र सिंह के सफल मार्गदर्शन में सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली पी0जी0 कालेज गोण्डा की स्वयं सेविकायंे ‘आपरेशन मातृ बन्धन’ के अन्तर्गत कार्यक्रमाधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा व डा0 सरिता पाण्डेय के निर्देशन में अपने अपने क्षेत्र के आशा बहन से जानकारी लेकर गर्भवती महिलाओं से सम्पर्क करके उन्हें स्वास्थ्य एवं पोषण के लिये जागरूक कर रही है व कोरोना वायरस के बारे में जानकारी देकर उससे बचने के उपाय भी बताया।
एन0एस0एस0 की छात्रा सविता मिश्रा ने बभनपुरवा गांव की रहने वाली गर्भवती महिला मोनिका व प्रतिमा को बताया कि इस समय आपको शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने की आवश्यकता है यदि इस समय आप अवसाद में जायेगी तो इसका कुप्रभाव आपके गर्भ में पल रहे बच्चे पर पड़ेगा इसलिये आप हर तरह से स्वस्थ्य रहे व उनके घर के बाहर अपना मो0 नं0 लिखकर चस्पा कर दिया और कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या होने पर जानकारी दे सकती है।
महाविद्यालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव लगातार दूरभाष से सम्पर्क कर छात्राओं का मनोबल बढ़ा रहीं है। छात्रा सरिता, दीक्षा, सलिल, मेहरून्निशा, रूचि, श्रेया, साक्षी, मोनिका, आदि ने अपने आस पास की गर्भवती महिलाओं को संतुलित आहार लेने के लिये जागरूक किया साथ ही गर्भवती महिलाओं का अधिक ध्यान रखने की प्रंेरणा उनके परिवार वालों को दी। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिये उन्हें हरी सब्जियां अंकुरित अनाज के सेवन करने को कहा
सविता, निशु, सरोज ने बभनपुरवा, दौलतपुर के किसान श्री धर मित्रा, यमुना प्रसाद, छांगुर से सम्पर्क किया और ये जाना कि उनकी फसल तो अच्छी हुई है। लेकिन मजदूरों की कमी के कारण फसल काटने में दिक्कत आ रही है घर के सदस्य ही मिलकर धीरे-2 फसल काट रहे हैं। और जिनकी फसल तैयार है उनको बेचने में कठिनाई आ रही।
कर्मठ स्वयं सेविकाओं ने सब्जी बेचने वालों से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि जो सब्जी बासी हो उसे छुट्टा जानवरों को देकर उनका भरण पोषण करें व जरूरत मंद लोगों का भी सब्जी देकर समाज सेवा करें। स्वयं सेविकाओं ने आरोग्य सेतु एप डाउन लोड करने के लिये आग्रह किया।
You must be logged in to post a comment.