पीड़ितों, गरीबों, असहायों, एवं शोषितों की आवाज प्रशासन एवं सत्तासीन लोगों तक सोशल मीडिया के माध्यम सें पहुंचाता हूँ जिससे जिम्मेदार व्यक्तियों की जवाबदेही तय हो सके एवं पीड़ितों को इंसाफ मिल सके – “अधिवक्ता पंकज दीक्षित “
गोंडा जनपद के फायर ब्रांड एवं युवा अधिवक्ता पंकज दीक्षित अक्सर सुर्खियों में रहते है जो निडरता, निष्पक्षता एवं निर्भीकता के साथ गरीबों, पीड़ितों एवं असहायों की आवाज निरंतर पत्राचार एवं सोशल मीडिया के माध्यम सें शासन, प्रशासन,एवं सत्तासीन लोगों तक पहुंचा रहे है जिससे पीड़ितों की आवाज सक्षम प्राधिकारियों तक पहुंच सके और जिम्मेदार व्यक्तियों की जवाबदेही तय हो सके तथा पीड़ित व्यक्तिओं को इंसाफ मिल सके,
इसी क्रम में आज कर्नलगंज तहसील निवासी गंगा विशुन के भाई बजरंगी यादव के मुंबई सें स्वास्थ परीक्षण कराने के पश्चात घर आने पर ग्राम प्रधान ने मदद के बजाय उसको घर में कैद करने के लिए उसके घर के सामने बांस और कांटा लगवा दिया था जिसकी शिकायत पंकज दीक्षित ने तत्काल डी एम सें लेकर पी एम तक की जिस पर शासन प्रशासन ने तत्काल मामले का संज्ञान लिया और तत्काल पुलिस/राजस्व टीम पहुंच कर पीड़ित का रस्ता खोलवायी जिसकी पुष्टि पुलिस प्रशासन ने ट्वीट कर दी
साथ ही पीड़ित ने बताया कि उसकी समस्या का निदान हो गया है और उसके परिवार ने इस सहयोग के लिए बहुत बहुत आशीर्वाद प्रदान किया है, इसके पूर्व में अनेकों ऐसे कार्य है जो श्री दीक्षित ने समाज हित में अपने व्यक्तिगत खर्चों पर किये है जिसमें तहसील में कर्मचारियों की भरपाई इत्यादि मामले में शासन को कई बार चिट्टी लिखा है, साथ ही उन्होंने बताया जब किसी के साथ अत्याचार होता है और यदि मेरे पास तक आता है तो वह न्याय के लिए अधिकारियों/कर्मचारियों सें कानूनी रूप सें मजबूती के साथ जोरदार संघर्ष करके न्याय दिलाते है,
श्री दीक्षित का कहना है जब किसी पीड़ित को इंसाफ मिलता है तो हमें दुवाओं के रूप में प्रतिफल अदा करता है जिससे मुझे आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है यही वजह है कि बहुत कम समय में उम्मीद सें ज्यादा ख्याति प्राप्त हो चुकी है जिससे वह जहां कहीं पहुंच जाते है वहीं कचेहरी लग जाती है ।