लखनऊ ! जब तक प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी रहेगा रेल विकास निगम की टीम उनको भोजन ,मास्क ,पानी इत्यादि आवश्यक वस्तुवों का वितरण कराती रहेगी ।
मंगलवार 19 मई को लगातार रेल विकास निगम की लखनऊ यूनिट द्वारा एन एच -24 सीतापुर नेशनल हाईवे स्तिथ लखनऊ सीमा के बॉर्डर स्थित पुलिस चेक पर बाहरी प्रदेशो से आ रहे प्रवासी मजदूरो को लंच पैकेट, गुड़ , केला ,पानी, मास्क ,सेनेटाइजर इत्यादि का वितरण श्जगन्नाथ मिश्रा / प्रबंधक /रेल विकास निगम एवं उनकी टीम द्वारा कराया गया, जिसमे अभय कांत झा / साइट इंजीनियर/ रेल विकास , बिरेन्द्र सिंह साइट इंजीनियर / रेल विकास निगम , समाज सेवी विनेश सिंह , हरिकेश वर्मा, भोला सिंह , अतुल मिश्रा, नारायण मिश्रा , यश चड्ढा व क्षेत्रिय निवासी अनुराग अवस्थी , सुधाकर अवस्थी एवं प्रिंस द्विवेदी ने अपना विशेष सहयोग देकर भूखे मजदूरों को राहत प्रदान की ।
रेल विकास निगम की लखनऊ टीम द्वारा यह अभियान इसी प्रकार प्रतिदिन चलता रहेगा जब तक प्रवासी मजदूरों का अन्य प्रदेशो से उत्तर प्रदेश आना लगा रहेगा।
Like this:
Like Loading...
Related
You must be logged in to post a comment.