उत्तर प्रदेश यात्रा लाइफस्टाइल

रेल विकास निगम प्रवासियों को उपलब्ध करा रही भोजन, पानी और मास्क, अनवरत चलता रहेगा अभियान

Written by Vaarta Desk
लखनऊ ! जब तक प्रवासी मजदूरों का पलायन जारी रहेगा रेल विकास निगम की टीम उनको भोजन ,मास्क ,पानी इत्यादि आवश्यक वस्तुवों का वितरण कराती रहेगी ।
मंगलवार 19 मई को लगातार रेल विकास निगम की लखनऊ यूनिट द्वारा एन एच -24 सीतापुर नेशनल हाईवे स्तिथ लखनऊ सीमा के बॉर्डर स्थित पुलिस चेक पर बाहरी प्रदेशो से आ रहे प्रवासी मजदूरो को लंच पैकेट, गुड़ , केला ,पानी, मास्क ,सेनेटाइजर इत्यादि का वितरण श्जगन्नाथ मिश्रा / प्रबंधक /रेल विकास निगम एवं उनकी टीम द्वारा कराया गया, जिसमे अभय कांत झा / साइट इंजीनियर/ रेल विकास , बिरेन्द्र सिंह साइट इंजीनियर / रेल विकास निगम , समाज सेवी विनेश सिंह , हरिकेश वर्मा, भोला सिंह , अतुल मिश्रा, नारायण मिश्रा , यश चड्ढा व क्षेत्रिय निवासी अनुराग अवस्थी , सुधाकर अवस्थी एवं प्रिंस द्विवेदी ने अपना विशेष सहयोग देकर भूखे मजदूरों को राहत प्रदान की ।
रेल विकास निगम की लखनऊ टीम द्वारा यह अभियान इसी प्रकार प्रतिदिन चलता रहेगा जब तक प्रवासी मजदूरों का अन्य प्रदेशो से उत्तर प्रदेश आना लगा रहेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: