अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

पिता पुत्री को किया गया ट्रैक्टर से कुचलकर मारने का प्रयास, पुलिस बनी गांधी के बन्दर

तरबगंज (गोण्डा) ! खबर उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से हैं जहां तहसील व थाना क्षेत्र तरबगंज के अंतर्गत ग्राम सभा बौरिहा के कुड़ियाव पुरवा में दबंगों ने परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया।हमले में पिता पुत्र सहित 18 वर्षीय पुत्री पूजा भी गंभीर रूप से घायल हो गयी।
घायलों का सामुदायिक स्वाथ्य केन्द्र तरबगंज में इलाज चल रहा है।आपको बताते चलें कि पुरानी रंजिश के तहत ये हमला हुआ है।

हमलावरों ने पहले ट्रैक्टर से कुचलकर मारने का प्रयास किया। उसके बाद में लाठी-डंडे और धारदार हथियार बांका से मारकर घायल कर दिया।

वहीं इस संबंध में जब ग्रामीण ने थानाअध्यक्ष तरबगंज से संपर्क किया तो उन्होंने मामले की गंभीरता को ना देखते हुए बड़े लापरवाही अंदाज में बात करते हुए फोन काट दिया। लेकिन इस घटना की जानकारी क्षेत्राधिकारी तरबगंज महावीर सिंह को दी गई उन्होंने मामले की गंभीरता को समझते हुए उचित कार्रवाई करवाने का आश्वासन दिया

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: