कोलकाता। सरदर्द से परेशान महिला को हालत बिगडने पर डाक्टरों ने बेहद जटिल आपेशन कर उसे सरदर्द से निजात दिलाने का प्रयास किया है। डाक्टरों के ूमुताबिक खोपडी के काटे गये हिस्से को 90 दिनों बाद फिर से उसे अपने जगह पर लगा दिया जायेगा।
ये चैकाने वाला आपरेशन दक्षिण कोलकाता के भवानीपुर क्षेत्र में रहने वाली 45 वर्षीय महिला अपाला मित्रा के साथ किया गया है। कोलकाता के इन्स्टीटयूट आफ न्यूरोसाइंसेस के डाक्टरों का कहना है कि अपाला पिछले काफी समय से सिरदर्द से परेशान थी, मामूली सिरदर्द समझ वे सामान्य दवाइयों को उपयोग कर रही थी, दवाईयों को उपयोग करने के कुछ समय बाद सरदर्द पुनः आरम्भ हो जाता था। विगत एक मई को वे सरदर्द परेशान होकर बेहोश हो गयी। डाक्टरों द्वारा जाचं के बाद पता चला कि उनके मस्तिष्क के जिन धमनियों में रक्त का प्रवाह होता है वे फट गयी है इसके साथ ही ये भ पता चला कि वे कुछ प्रकार की बे्रन हैमरेज की समस्या से भी पीडित है।
रक्त धमनियों के फट जाने के कारण अपाला केामा में जा चुकी थी भर्ती होने के बाद लगभग दस दिनों तक अपाला बेजान होकर बिस्तर पर ही पडी रहीं, परिवार की सहमति से डाक्टर अमित कुमार घोष ने इस जटिल आपरेशन की तैयारी करते हुूए अपाला के खोपडी के कुछ हिस्से को काटकर उनके पेट की चमडी के नीचे रख दिया।
डाक्टर घोष ने बताया कि उनके मस्तिष्क के दबाव को कम करने के लिए खोपडी के 12 सेंटीमीटर के हिस्से को काटकर पेट की चमडी के नीचे रखा गया है जिसे तीन माह बाद अपने पूर्व स्ािान पर लगा दिया जायेगा। डाक्टर घोष ने यह भी बताया कि यह बेहद ही जटिल और दुर्लभ आपरेशन था, वर्तमान कोरोना काल के चलते यह आपरेशन और भी जटिल हो गया था। लेकिन मरीज की जान बचाना आवश्यक था इसलिए जोखिम उठाना पडा और आपरेशन को अंजाम देना पडा फिलहाल आपरेशन सफल रहा है अब तीन माह बाद दूसरा आपरेशन कर मस्तिष्ठ का हिस्सा अपनी जगह लगाया जायेगा उम्मीद है अपाला पूरी तरह स्वस्थ् रहेगी।