जबलपुर मध्यप्रदेश। आपकों जानकारी मिले कि विगत 28 वर्षो से कोई व्यकित् केवल फलाहार करते और रामनाम का जाप करते हुए उपवास कर रहा है और वह भी 81 वर्ष का तो आपको अवश्य आश्चर्य होगा। परन्तु यह पूरी तरह सत्य है राममन्दिर के निर्माण का संकल्प ले जबलपुर की 81 वर्षीय वृद्व उर्मिला देवी इस का जीता जागता प्रमाण है।
आप अवगत होगें की विगत छह दिसम्बर 1992 को ढाचां ठहाये जाने के बाद हुए दंगे में कई रामभक्तों का बलिदान हुआ था, उसी समय 53 वर्षीय उर्मिला देवी ने संकल्प ले लिया था कि जब तक भगवान राम के मन्दिर का निर्माण नही हो जायेगा वह अन्न ग्रहण नहीं करेगीं, परिजनो ंने उनके इस प्रण को र्तोडने का बहुत प्रयास किया परन्तु उर्मिला जी अपने प्रण पर दृढ रही। आगामी पाचं अगस्त को वे अपने प्रण को तोड अन्न ग्रहण करेगंीं, हालाकि उनकी इच्छा थी के वे पांच अगस्त को अयोध्या जाये और अपने सामने भगवान राम के मन्दिर का भूमिपूजन होता देखें परन्तु प्रधानमत्री मोदी के अयोध्या दौरे के कारण और उनके वृद्वावस्था को देखते हुए उनको अयोध्या जाने की अनुमति नहीं दी।
श्रीमती उर्मिला देवी जंहा अयोध्या न जाने पर काफी व्यथित हैं वही उनकी यह भी इच्छा है कि वे अब अपनी बाकी की जिन्दगी अयोध्या में ही बिताना चाहती है।
You must be logged in to post a comment.