उत्तर प्रदेश लाइफस्टाइल

एनडीआरएफ व प्रशासन ने किया बाढ़ग्रस्त गावों का दौरा, नोडल अधिकारी भी रहे मौजूद

महसी (बहराइच) ! पिछले दिनों में घाघरा नदी पर स्थित गिरजा बैराज़ से पानी छोडे जाने व लगातार बारिश के कारण घाघरा नदी का जलस्तर काफी तेजी से बढ़ रहा हैं। जिससे बहराइच की महसी तहसील के तराई इलाके में स्थित गाँवों में तथा आसपास पानी का भराव हो रहा हैं।

इसी के मध्यनजर प्रशासन व NDRF ने प्रभावित गाँवों गोलागंज,कायमपुर, टिकुरी, पिपरी, बोंडी, व शारदापुरवा बाढ़ चौकी का जायज़ा लिया तथा लोगों को राहत सामग्री का वितरण किया। NDRF ने जरूरत पड़ने पर प्रभावित गाँवों तक नावों के पहुँचने के चिन्हित रास्तों का निरक्षण किया व लोकल नाव चालकों को उचित दिशा निर्देश दिया।

साथ मे NDRF ने नोडल अधिकारी के साथ गाँवों की ओर पानी बढ़ जाने पर किये जाने वाले बचाव व राहत कार्यों की योजान पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रशासन से अंकित कूमार अग्रवाल (IAS, नोडल अधिकारी), जयचंद्र पाण्डेय (ADM, बहराइच), सूरज पटेल ( IAS जॉइंट मजिस्ट्रेट), उप जिला अधिकारी व तहसीलदार (महसी) तथा प्रभावित गाँवों के प्रधान व लेखपाल उपस्थित रहे।

NDRF से इंस्पेक्टर विनय कुमार, सब इंस्पेक्टर पारस राम जाखड़ तथा उनकी टीम मौजूद रही।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: