बेगलूरू (कर्नाटक)। राज्य में सिंघम के नाम से मशहूर पूर्व आईपीएस अधिकारी ने आज भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया, इस अवसर पर पूर्व आईपीएस ने पार्टी सहित पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
अपने कार्यकाल में सिंघंम के नाम से प्रसिद्व आईपीएस अधिकारी अन्नमलाई कुप्पूसामी ने आज भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कर ली। इस अवसर पर भाजपा के महासचिव पी मुरलीधर सहित तमिलनाडू भाजपा के अध्यक्ष एल मुरूगल भी उपस्थित रहे।
भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के बाद पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामालाई कुप्पूसामी ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि तमिलनाडू में भारतीय जनता पार्टी विभिन्न क्षेत्रों और वर्गो के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है मुझे इस पार्टी में शामिल होने का अवसर देने के लिए पार्टी और पार्टी पदाधिकारियों को धन्यवाद देता हूं यह मेरे लिए बडे ही सम्मान की बात है।