जयपुर (राजस्थान)। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक हजार से भी ज्यादा स्अेनोग्राफर आशुलिपिक के पदों हेतु आवेनद मांगें हैं, आवेदन से सम्बध्ंिात सभी जानकारी http://www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है।
इस पद हेतु आवेदन आरम्भ होने की तिथि 28 अगस्त तथा अतिंमतिथि 24 सितम्बर रखी गयी है, चयन बोर्ड ने इस बात की स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि आवेदन मे ंकिसी भी प्रकार की तृटि पायी जाती है तो आवेदन स्वीकार नही होगें इसलिए नोटिफिकेशन को पुरे ध्यान से पढे।
आशुलिपिक स्अेनोग्राफर के ये पद एक हजार की संख्या में हैं तथा इनके लिए न्युनतम आयू 18 वर्ष तथा अधिकतम आयू 40 वर्ष निर्धारित की गयी है।