गोंडा ! युवक के पिटाई का वीडियो सामने आने पर मचा हड़कंप, गांव के लोगों ने चोर समझकर युवक को पेड़ से बांधकर लाठी – डंडो के साथ दौड़ाकर की पिटाई की, लोगों ने कानून को हाथ में लेकर किया तालिबानी इंसाफ,
बकरी चोरी का आरोप लगाकर गांव वालों ने युवक को पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, 2 दिन पहले की बताई जा रही है घटना, गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को कराया गया जिला अस्पताल में भर्ती जिला, घायल युवक का अस्पताल में चल रहा है इलाज, देहात कोतवाली क्षेत्र के लोढ़ियाघाटा गांव की घटना।