बहराइच। गोंडा से आ रही सवारी गाडी सडक पर खडे एक खराब ट्क से टकरा गयी जिसमें पांच लोगों की मौत के साथ लगभग एक दर्जन लोग गम्भीर रूप् से घायल हो गये।
सोमवार की सुबह लगभग चार बजे थे जनपद के थाना पयागपुर अन्र्तगत सुकईपुरवा चैराहा एक बडे धमाके से थर्रा गया, लोगोें ने जब जानकारी लेने की कोशिष की तो जो दृष्य सामने आया वह बडा ही दर्दनाक निकला, सुकईपुरवा चैराहे के पास ही खडे एक खराब ट्क से एक सवारी गाडी आ भिडी थी, लोग चारों तरफ बिखरे पडे थे जिनमे से कुछ की सांसे चल रही थी तो कुछ की नब्ज बन्द हो चुकी थी, सवारी गाडी कौन सी है यह पहचानना भी मुश्किल हो रहा था।
ंस्थानीय लोगों की माने तो गोंडा की ओर से सवारी गाडी सख्ंया एचआर 37 डी 4630 आयी और सडक के एक ओर खराब खडे ट्क से टकरा गयी। टक्कर इतनी भीषण थी कि घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गयी जबकि अन्य कई घायल हो गये।
सूचना पर पहुची पयागपुर पुलिस ने सभी 14 घायलो को सीएचसी पहुचाया जहांे समाचार लिखने तक तीन और लोगों की मौत हो गयी थी बाकी घायलों की भी गम्भीर अवस्था बतायी जा रही है। भीषण दुर्घटना की खबर पाकर सीओ नरेश सिंह, चैकी प्रभारी खुटेहना भी घटनास्थल पर पहुचें और क्षतविक्षत शवो को इकठटा कर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया। सीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि सवरी गाडी में कुल 16 लोग सवार थे जिनमें से पाचं लोगों की मौत हो चुकी है 11 गम्भीर घायल हैं उन्होेनें यह भी बताया कि अभी संभव है मृतकों ंकी संख्या बढेै।