पाकिस्तान के कई शीर्ष नेताओं पर लगाया था यौन शोषण का आरोप
इस्लामाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री सहित कई पूर्व मन्त्रियों पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली अमेरिकी व्लागर को पाकिस्तान सरकार ने 15 दिनों में देश छोडने का अल्टीमेटम दे दिया है, यही नही ब्लाागर ने पूर्व प्रधानंत्री बेनजीर भुटटो पर भी गम्भीर आरोप लगाये है।
पाकिस्तानी समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों पर यकीन किया जाये तो पिछले लगभग दस वर्षो से पाकिस्तान में रह रही पाकिस्तानी ब्लागर सिंथिया रिची का वीजा सरकार ने बढाने से स्पष्ट इनकार कर दिया है और उन्हे अगले पन्द्रह दिनों में पाकिस्तान छोडने का भी अल्टीमेटम दे दिया है।
अमेरिकी ब्लागर सिंथिया ने विगत जून माह में फेसबुक पर एक वीडियों पोस्ट कर आरोप लगाया था कि पाकिस्तान के पूर्व विदेश रहमान मलिक ने अपने कार्यकाल में उसका जबरन यौन शोषण किया था, इतना ही नही पूर्व प्रधानमंत्री युसुफ रजा और एक अन्य पूर्व मंत्री ने भी उसके साथ बिना उसकी सहमति के छेडछाड की थी, खास बात तो यह है कि उसके साथ किये गये ये सभी यौन शोषण की घटनायेे आरोपियों ने अपने पद पर रहते हुए किये थे।
चैकाने वाली बात तो यह है कि सिंथिया ने अपने आरोपों की कडी में पूर्व प्रधानंत्री बेनजीर भुटटो को भी लपेटते हुए कहा है कि उसके साथ हुए दुष्कर्म की घटना उन्होनें ने ही करायी थीं।
पाकिस्तानी गृह मंत्रालय ने यह अल्टीमेटम इस्लामाबाद हाईकोर्ट के उस फेसले के बाद लिया है जिसमें कोर्ट ने सरकार से सिंथिया के रिहाइश की स्थिति के बारे में जानकारी मांगी थी, हाईकोर्ट ने यह जानकारी पीपीपी के कार्यकर्ता इफितयार चैधरी की याचिका के जवाब ने चाही हैं। सरकार ने जानकारी देते हुए बताया है कि सिंथिया विदेशी नागरिक हैं और बिना वीजा के पाकिस्तान में रह रही हैं, वही सिंथिया ने पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पकिस्तानी गृह मंत्रालय ने उसका बीजा न बढाने का फेसला दबााव मंें लिया है।