उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल शिक्षा

ज्ञानस्थली ने अर्पित की छोटेलाल दीक्षित को श्रद्धांजलि

गोण्डा ! विगत  सोमवार को लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डा0 छोटे लाल दीक्षित के निधन पर आज  सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय के शोक सभा में समस्त ज्ञानस्थली परिवार के द्वारा भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की गयी।

इस अवसर पर कालेज प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने डा0 छोटेलाल दीक्षित से जुड़े उनके अनेक समाज सेवी कार्यों पर प्रकाश डालते हुये कहा कि आज गोण्डा का हिन्दी जगत के विद्वान का सूर्य अस्त हो गया। वे जीवन पर्यन्त समाज सेवा के कार्यों से जुड़े रहे, उन्होने लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय के प्राचार्य पद पर रहते हुये बहुत ही निष्ठा एवं ईमानदारी का निर्वहन करते हुये सेवा निवृत्त हुये।

इसके अतिरिक्त उन्होनें शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान देते हुये नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय को भी शीर्ष पर पहुंचाने के लिये सदा प्रयासरत रहें जिसके लिये ज्ञानस्थली परिवार उनका सदा ऋणी रहेगा।

युवाओं के लिये भी उन्होंने रोजगार परक प्रशिक्षण के लिये शहर में गायत्री पुरम में श्री मां आई0टी0आई0 की स्थापना की उन्होंने समाज की 300 बेटियों के हाथ पीले कराकर एक मिशाल बनकर समाज को नई दिशा दिखाई। वे अपने पीछे पत्नी एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये। ईश्वर सदैेव उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करें।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: