जिलाधिकारी के आदेश के बाद नही रेंग रहा कान में जूं
पीड़िता कार्ड फीड कराने के लिय आठ माह से लगा रही चक्कर
गोण्डा। वैसे तो पूर्ति विभाग अपने कारनामों से अक्सर सुर्खियों में रहता हैं वहीं एक चौकाने वाला मामला प्रकाश में आया हैं जहां ग्राम पारसिया रानी कि एक पीड़िता सीता पति पत्नी जगदीश ने बताया कि आठ माह से दौड़ रही हूँ लेकिन पूर्ति अधिकारी टाल मटोल करते चले आ रहे हैं और कोटेदार के इशारों पर कार्ड नही फीड करा रहे हैं,
जिला पूर्ति अधिकारी को कई बार प्रार्थना पत्र दी लेकिन कार्ड फीड नही हुआ तो जिलाधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत होकर शिकायत कि लेकिन कार्ड नही फीड कराया बल्कि 500 रुपय की माँग की जा रही हैं अदायगी न कर पाने से कार्ड नही जारी किया जा रहा हैं,
आगे चलकर पीड़िता ने बताया परिवार भुखमरी के कगार पर हैं लेकिन जिलाधिकारी के आदेश के बाद भी कार्ड नही जारी किया जा रहा हैं।