पंजाब। लगभग एक वर्ष से कुछ अधिक ही समय हुआ है क्रिकेट के स्टार खिलाडी यूवराज सिंह केा अन्र्तराष्ट्ीय क्रिकेट से सन्यास लिये हुए और अब उन्होनें अपनी वापसी के संकेत दे दिये हे। एक समाचार पर यकीन किया जाये तो युवराज सिंह ने बीसीसीआई को पत्र लिख अपनी वापसी के लिए अनुमति मांगी है।
खबर के मुताबिक बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगूली और सचिव जय शाह को लिखे अपने पत्र मे ंयुवराज सिंह ने कहा है कि ‘‘मुझे पंजाब के इन युवा खिलाडियों के साथ समय बिाना पंसद हें और खेल के विभिन्न पहलुओं के बारे में उनसे बात कर मुझे अहसास हुआ कि मेैं उनकी काफी मदद कर सकता हूं,। युवराज सिंहं ने यह भी कहा है कि यदि मुझ बीसीसीआई की ओर से अनुमति मिलती है तो मै सिंर्फ टवीन्टी टवीन्टी मैच की खेलूगां लेकिन कौन जानता है आगे क्या होगा।
युवराज सिंह ने अपने पत्र में आगे यह भी लिखा है कि मैने आफ सीजन श्वििर में बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया था मैने कुछ अभ्यास मैचों मे ंरन बनाये। उन्होनें यह भी बताया है कि एसोशिएशन के सचिव पुूनीत बाली ने मुझसे सम्पर्क किया और कहा कि क्या में रिटायरमेंट से बाहर अपने पर पूनर्विचार करूगा। मैने बहुत सोचा ओर फिर निर्णय लिया कि मुझे वापसी करनी चाहिए।