त्रिपुरा। त्रिपुरा लोक सेवा आयोग ने अपने प्रदेेश में रिक्त सब इन्सपेक्टरोे के पदो को भरने हेतु आवेदन आमंत्रित किये हैं, इन पदों हेतु आवेदन करने वाले आवेदक आवेदन प्रकिया आगामी 05 अक्टॅूबर तक पूर्ण कर भेज सकते हैं इन रिक्तियों हेतु आइलाइन आवेदन ही मान्य होगें, आवेदन हेतु आप लोकसेवा आयेाग की वेबसाइट पर आवेदन से सम्बध्ंिात सभी विवरण से परिचित हो सकते है।
इस पद हेतु आवेदन विगत 10 सितम्बर से आरम्भ हो चुके है, उम्मीदवारों की न्युनतम आयू 20 वर्ष और अधिकतम आयू 28 वर्ष निर्धारित की गयी है, सब इन्सपेक्टर के रिक्त 22 पदों हेतु न्यूनतम योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सम्बधिंत विषय में डिग्री होना अनिवार्य है।
चयन प्रक्रिया प्रारम्भिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और पर्सनालिटी टेस्ट के आधार पर किया जायेगा, इस आवेदन से सम्बधित सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि साइट पर दी गयी सभी जानकारियों से भली भाति अवगत होने के बाद ही आवेदन करें क्योकि आवेदन में किभी भी हुयी तृटि पर आवेदन निरस्त कर दिया जायेगा।