अपराध उत्तर प्रदेश व्यवसाय

लूटपाट और हत्या से त्रस्त व्यापारियों ने उठाई शस्त्र लाइसेंस देने की मांग, डीएम एसपी को लिखा पत्र

Written by Vaarta Desk

फरूखाबाद। बिगत समय में हुयी कई व्यापरियों की हत्या ओर लूटपाट से आहत जनपद के ज्वैलर्सं संगठन ने सोमवार को जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को पत्र लिख व्यापारियों को शंस्त्र लाइसेंस देने की मांग उठाई हैं।

इडिया बुलियन एडं ज्वैलर्स एसोसिएशन ने सोमवार को प्रशासन को लिखे अपने पत्र में कहा है कि अभी कुछ ही दिनों के भीतर कई स्थानो पर ज्वैलरी के व्यापारियों के साथ लूट पाट सहित उनकी हत्या की कई घटनायें घट चुकी है लगातार हो रही ऐसी घटनाओं से व्यापारियों में जहां दहशत का माहौल है वही सुरक्षा न मिलने का आक्रोश भी है। प्रशासन की लापरवाही और बदमाशों के दहशत से जनपद का व्यापारी अपने आपको असुूरक्षित महसूस कर रहा है।

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के एसोशिएसन द्वारा लिखे गये पत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष कुमार चन्द्र वर्मा, महामंत्री विवेक गुप्त, अतुल वर्मा, संदेश अग्रवाल, धर्मेन्द्र वर्मा, सुमित सिंह, अमित, अभिषेक वर्मा तथा ज्ञान प्रकाश वर्मा ने कहा है कि व्यापारियों की इस गम्भीर समस्या को प्राथमिकता के आधार पर रखते हुए प्राथमिकता के आधार पर ही शस्त्र लाइसेंस जल्द से जल्द दिया जाना चाहिए।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: