रूड़की (उत्तराखंड)। भरी कचहरी में कोई बदमाश किसी अधिवक्ता को गोली मार कर फरार भी हो सकता है किसी ने सोचा भी नही होगा परन्तु ये हुआ और वह भी रूढकी की नयी कचहरी में।
मंगलवार को रूढकी की नयी कचहरी मे ंउस समय भगदड मच गयी जब ब्रहमपुर के निवासी अधिवक्ता मेधाथी्र मलिक को दो अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी, फायर की आवाज सुन जहां वहां मौजूद अन्य लोगों में भगदड मच गयी वही उपस्थित अन्य अधिवक्ता सन्न रह गये, फिलहाल जब तक लोगों की भीड लगती और बदमाश लोगों के हत्थे चढते वे वहां से फरार हो गये।
अधिवक्ताओं द्वारा पुलिस को दी गयी सूचना पर दल बल के साथ पहुचे कोतवाली प्रभारी मनोज मैनवाल ने घायल अधिवक्ता को सिविल अस्पताल पहुचांया और फरार बदमाशों के तलाश किये जाने की बात कही।