वाराणसी। पूरे विश्व में कोहराम मचा रहे ग्लोबल कोरोना वायरस का खात्मा हमारे देश का साधारण गंगाजल समाप्त कर सकता है, आपकों यकीन नही होगा, परन्तु यह सच है और यह दावा किया है देश के प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ने।
बनारस हिन्दुू विश्वविद्यालय के न्यूरोलाजी विभाग के हेड आफ डिपार्टमेन्ट प्रो0 रामेश्वर नाथ चैरसिया व न्यूरोलाजिस्ट प्रो0 वीएन मिश्र की नेतृत्व वाली डाक्टरेां की टीम ने लगभग 500 लोगों पर सर्वे करने के बाद इस दावे को सामने रखा है। टीम ने अपने शुरूआती सर्वे में इस बात को सत्य होते देखा है कि यदि नियमित रूप् से गंगाजल से स्नान और किसी भी रूप् में गंगाजल का सेवन करने वालों पर कोरोना संक्रमण अपना कोई भी प्रभाव नही छोड पाया है।
श्री चैरसिया ने बताया कि गगा नदी के 50 मीटर के दायरें मे निवास करने वाले और नियमित गंगाजल का सेवन करने वाले लगभग 300 लोग जिनमें 30 वर्ष से लेकर 90 वर्ष के लोग शामिल है जिनका सर्वे किया गया, इनमें से किसी को भी कोरोना नही हुआ इसी सर्वे नेे हमारे रिसर्च को मजबूत किया है। श्री मिश्र ने बताया कि गोमुख से लेकर वाराणसी जिनमं बुलंदशहर, कानपुर, प्रयागराज सहित देश के 17 स्थानों से गंगाजल में रहने वाले बैक्टीरियाफाज के नमूने लिए गये, इस गंगाजल को पूरी तरह स्वच्छ पाया गया जिसमें दूसरे बैक्टीरिया को मारने की क्षमता पहले से ही उपस्थित थी इसी जल से टीम द्वारा एक स्पे्र तैयार किया गया है जिससे कोरोना को हराने की पूरी क्षमता मौजूद है।