नैनीताल बैंक में प्रोबेशनी अधिकारी और क्लर्क के कुल 155 पद रिक्त चल रहे है जिन पर भर्ती के लिए बैकं ने आवेदन आमंत्रित किये है। खास बात यह है कि इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू है और बैंक ने आवेदन की अतिंम तिथि भी आगे और बढा दी है अब आप इस पद हेतु 22 सितम्बर तक आवेदन कर सकते है।
आपकों बता दें कि नैनीताल बैंक में रिक्त पदों की संख्या प्रोबेशनरी अधिकारी हेतु 75 पद तथा क्लर्क के लिए 80 पद रिक्त हैं, इन पदेां हेतु आवेदन कर्ता की न्युनतम आयू 21 वर्ष तो अधिकतम आयू 28 और 30 वर्ष निर्धारित की गयी है।
इन पदों हेतु आवेदन विगत 29 अगस्त से आरम्भ हो चुके हैं और अतिंम तिथि 22 सितम्बर रखी गयी है। उम्मीद की जाती है कि यह तिथि अभी और भी बढ सकती ेहै। आवेदनकर्ताओं की न्यूनतम शैक्षिक योग्यता स्नातम मांगी गयी है। आवेदन हेतु विस्तृत और अधिकृत जानकारी हेतु बैंक की अधिकृत वेबसाइट nainitalbank.co.in का अवलोकन अवश्य करें और दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करते हुए ही आवेदन करें