मेरठ। माफियाओं को जड से उखाड फेंकने की योगी सरकार की मंशा के तहत आज एसटीएफ ने दो लाख के ईनामी माफिया अतीक अहमद के बेटे की तलाश में मेरठ के एक डाक्टर के घर पर दबिश दी जहा अतीक का ईनामी बेटा तो नही मिला लेकिन उसका भाई जरूर एसटीएफ के हत्थे चढ गया।
मिल रही जानकारी के अनुसार एसटीएफ कोे इस बात की सूचना मिली थी कि दो लाख का इं्रनामी उमर जो अतीक का बेटा है मेरठ में अपने एक डाक्टर रिश्तेदार के यहां है, सूचना पर तत्काल हरकत में आयी एसटीएफ ने मेरठ मे ंडाक्टर के घर पर दविश दी जहंा उमर तो नही मिला लेकिन उमर का भाई अली जरूर एसटीएफ के हाथ लग गया।
एसटीएफ ओैर नौचंदी पुलिस अली को लेकर थाने आयी जहां उससे कई घंटे पूछताछ की गयी फिर उसे थाने से ही छोड दिया गया। मामले पर सीओ एसटीएफ बृजेश सिंह ने बताया कि चूकिं अली पर कोई भी मुकदमा दर्ज नही है इसलिए उससे कुछ पूछताक्ष और जानकारी लेने के बाद छोड दिया गया है। श्री सिंह ने यह भी बताया कि अली केा उमर के बारे में भी कोई जानकारी नहीं है।