अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन महाराष्ट्र लाइफस्टाइल

संयुक्त राष्ट्र ने भी सोनू सूद का माना लोहा, दिया ये प्रतिष्ठित अवार्ड

Written by Vaarta Desk

मुम्बई (महाराष्ट्)। यूं तो सोनू सूद फिल्मों मे ंअपने निगेटिव किरदारो के लिए जाने जाते हैं परन्तु वर्तमान कोरोना संकट मे ंउन्होनें मुम्बई में फंसे मजदूरो की जिस तरह से मदद की उससे संयुक्त राष्ट् भी प्रभावित हुए बिना नही रह पाया, इसी का परिणाम रहा कि उसने सोनू को अपने प्रतिष्ठित आवर्ड से उन्हें नवाजा है।

सोमवार को हुए एक वर्चुवल कार्यक्रम में संयुक्त राष्ट् ने अपने प्रतिष्ठित अवार्ड एसडीजी स्पेशल हयुमेनिटेरियन एक्शन अवार्ड से सोनू सूद को सम्मानित किया। यहां यह भी बताना आवश्यक है कि इससे पहले इस अवार्ड से प्रतिष्ठित हालीवुड सितारों एंजेलिना जाली, डेविड बेखम, लियोनार्डो डिकैप्रियो, एमा वाटसनव जैस बडे कलाकारों को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इस मौके पर सोनू ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि मै अपने देशवासियो के लिए जो कुछ कर सका ओैर कर रहा हू वो बहुत छोटा सा हिस्सा है।

यहां यह भी बताना आवश्यक हेै कि सोून ने कोरोना काल मे महाराष्ट् में फंसे सैकडों आर्थिक रूप् से विपन्न लोगों को न केवल उन्हें उनके घर पहुचने मे ंमदद की बल्कि अनेकों लोगो केा उनके व्यवसाय में भी सहायता की है उनके पास यदि किसी ने भी अपनी फरियाद पहुचायी है तो उन्होने उसकी भरपूर मदद की है। सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की बढती संख्या ने उनके लिए तो भारत रत्न तक की मांग कर डाली हैं जो संयुक्त राष्ट् के इस आवार्ड के बाद और भी बढनी स्वाभाविक है और आश्चर्य नही होगा यदि भारत सरकार इस पर विचार भी करें ओर भविष्य में सोनू को भारत रत्न से भी नवाजा जाये।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: