अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

तालाब में गिरा युवक, मौत

वजीरगंज (गोण्डा) ! पैर फिसकने से युवक के तालाब में गिरने और उसकी मौत की जानकारी थाना वजीरगंज के ग्राम पेडराही से आ रही है !

चौकी प्रभारी डुमरिया डीह को दिए प्रार्थना पत्र में युवक की मां बड़का पत्नी जै सिंह में बताया है कि गुरुवार की शाम लगभग आठ बजे उसका 27 वर्षीय पुत्र सुरेश गाँव की ओर जा रहा था, घर के बाहर स्थित तालाब के पास उसका पैर फिसल गया और वह तालाब में जा गिरा !

तालाब काफी गहरा है काफी मशक्कत के बाद जब सुरेश को बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी, सुरेश की मां बड़का ने पुलिस से उचित कार्यवाही किये जाने की प्रार्थना की है !

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: