नासिक (महाराष्ट्)। अभी पिछले ही दिनो नासिक के देवलाली रक्षा क्षेत्र की प्रतिबंिधत तस्वीरों को व्हाटसएप् गृ्रप के माध्यम से पाकिस्तान भेजने के आरोप मे ंएक व्यक्ति की गिरफतारी का मामला ठढां भी नही हुआ था कि इसी जिले में एक और देशद्रोही को गिरफतार किया गया है। हैरानी तो इस बात की है कि इस बार ये देशद्रोही भारत के महत्वपूर्ण सस्थान हिन्दुस्तान एअरोनाटिक्स लिमिटेड का कर्मचारी निकला।
नासिक पुलिस के मुताबिक गिरफतार कर्मचारी भारत के लडाकू विमानों से सम्बध्ंिातक जानकारियां पाकिस्तान की ख्ुाफिया एजेन्सी आईएसआई से साझाा करता था। पुलिस ने बताया कि महाराष्ट् एटीएस को इस देशद्रोही की जानकारी मिली थी, ये व्यक्ति भारत के लडाकू विमानों की जानकारी के साथ ओझर में विर्निमाण ईकाई, वायूसेना अडडे के प्रतिबध्ंिात क्षेत्रों की भी जानकारी आईएसआई से साझा कर रहा था।
आरोपी के पास से बरामद सामानों की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उसके पास से पांच सिम कार्ड, दो मोबाइल, दो मेमोरी कार्ड बरामद किये गये है। जिन्हें फारेसिंक जांच के लिए भेजा गया है। पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी को न्यायालय द्वारा 10 दिनों के लिए एटीएस ने अपनी हिरासत में ले लिया है।