उत्तर प्रदेश गोंडा शिक्षा

16 अक्टूबर से प्रारंभ होगी परास्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया

गोण्डा ! एम०काम० एवं एम०एस-सी० भाग एक में प्रवेश हेतु इच्छुक समस्त अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। कोविड 19 की समस्या के कारण प्रवेश फार्म प्राप्त करने और भरने की प्रक्रिया ऑनलाइन की गयी है।

इसके लिए सर्वप्रथम डॉ० राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या से यू0आई0एन0 प्राप्त करना होगा। पूरी प्रक्रिया की जानकारी Ibsdc.org.in के होम पेज पर Apply Online बटन को क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:

• आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने के लिए प्रारम्भ होने की तिथि : 16 अक्टूबर, 2020
• आवेदन पत्र ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि : 27 अक्टूबर, 2020
• ऑनलाइन भरे हुए फार्म का प्रिंटआउट समस्त संलग्नकों सहित कॉलेज में जमा करने की तिथि: 19 अक्टूबर, 2020 से 28 अक्टूबर, 2020 तक प्रत्येक कार्यदिवस में 11 बजे से 2 बजे तक।

किसी समस्या के समाधान के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध हेल्पलाइन नम्बरों पर या कार्यालय में संपर्क करें। कॉलेज में समस्त संलग्नकों के साथ फार्म जमा करने पर प्राप्ति रसीद एवं नियमावली व निर्देशिका की प्रति अवश्य प्राप्त कर लें। कॉलेज की वेबसाइट पर आवेदन करना ही पर्याप्त नहीं है, फार्म को उपर्युक्त सूचनानुसार कॉलेज में जमा करना अनिवार्य है।

श्री लालबहादुर शास्त्री महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वंदना सारस्वत ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि एम०ए० भाग एक में प्रवेश हेतु तिथि की सूचना बी०ए० भाग तीन का परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद दी जायेगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: