उत्तर प्रदेश गोंडा स्वास्थ्य

मरीजों के लिए खुशखबरी, शासन ने दी दवाओं के लोकल परचेज की अनुमति

अब नही होना पड़ेगा दवाओं की कमी से तीमारदारों को दो चार

गोण्डा ! जिला अस्पताल में इलाज के लिए आने वालो के लिए एक अच्छी खबर है दवाईयों की कमी से जूझ रहे जिला अस्पताल में अब दवाइयों की कमी नही रहेगी जिला अस्पताल प्रशाशन ने इस कमी को दूर करते हुए शासन के आदेशानुसार दवाइयों को एल पी करा कर इसकी उपलब्धता को सुनिश्चित करने पर जोर देना शुरू कर दिया है जिसका फायदा यह होगा कि चिकित्सालय में जीवन रक्षक दवाइयों की कोई कमी नही रहेगी। जिला अस्पताल के जिम्मेदारों की माने तो यह प्रयास यहां आने वाले गंभीर मरीजो की जान बचने के लिए किया जा रहा है।

चिकित्सालय के चीफ फार्मासिस्ट स्टोर डॉक्टर एस पी सिंह ने बताया कि दवाइयों के खत्म हो जाने पर शासन को डिमांड लेटर भेज दिया जाता है। नियमतः दवाइयों की आपूर्ति भी शासन स्तर पर ही की जाती है लेकिन कई बार ऐसा होता है कि आपूर्ति में देरी हो जाती है। ऐसे में मरीजो की जान बचाने के लिए मजबूरन लोकल स्तर पर आवश्यकता अनुशार दवाइयों को खरीदना पड़ता है।

उन्हीने बताया कि उनके द्वारा डिक्लोफेनेक इंजेक्शन, एसिलोक इंजेक्शन, ceftroxazone sulbectum इंजेक्शन, सिरप मेट्रोजिल, बच्चो के लिए सेप्टरण सिरप व टेबलेट, डोपामाइन इंजेक्शन, निकेथमिने इंजेक्शन केथीरिनलिने इंजेक्शन, ट्रामाडॉल इंजेक्शन जो कि अत्यंत आवश्यक दवाएं है इन्हें आवश्यकता अनुसार लोकल परचेज किया गया है। और इन्हें क्रमशः दावा काउंटर 32 व 16 नम्बर कमरे में उपलब्ध करा दिया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि अभी कई दवाइयों की डिमांड शासन से की गई है जिनमे डायजीपाम, लिग्नोकेंन विथ इग्नोलीन, मेट्रोजिल बोटल, इन्सुलिन में गलर्जिन, ग्लूयूलोसिन, न्युट्रल, ह्यूमन एलीबुल, डेक्सट्रोज10% 25% व एंटी रेबीज़ इंजेक्शन शामिल हैं।

दूसरी ओर दावा वितरण कक्ष 16 नम्बर में मौजूद चीफ फार्मासिस्ट डॉक्टर पी सी सरकार ने बताया कि उन्हें लोकल परचेज की कई दवाएं जो कि उनके कमरे से बांटी जानी है,प्राप्त हुई हैं जिन्हें वितरित किया जा रहा है।उन्होने बताया कि उनके द्वारा मेट्रोजिल सिरप सेप्टरण सिरप के वितरण के साथ ही डोलो, अमोक्सी625, cefexim, rentadin, livo citrizin,omege, ejithromycin, antacid, norfloxacin, doxi व आंख कान के ड्राप भी वितरित किये जा रहे हैं। यह सभी दवाइयां अत्यंत आवश्यक दवाइयों की सूची में आते है।

कोरोना काल मे जिला अस्पताल के अंदर दवाइयों की भारी कमी थी,जिसे अब दूर करने का प्रयास जिला अस्पताल प्रशासन कर रहा है जो अत्यंत आवश्यक भी है,और सराहनीय भी।इस बारे में अतिरिक्त प्रभार लिए प्रमुख अधीक्षक डॉक्टर इंदु बाला ने बताया कि दवाइयों की कमी को लगातार दूर करने का प्रयाश किया जा रहा है।

About the author

अशफ़ाक़ शाह

(संवाददाता)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: