गोंडा। संक्रामक रोगों से बचाव करने के लिए हमें स्वच्छता एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा इसके लिए हमें अपनी हथेलियों को सही तरीके से साफ करना सीखना होगा उक्त बातें विश्व हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित वेबिनार में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए कालेज की प्राचार्या डॉ वंदना सारस्वत ने कही।
नोडल अधिकारी डॉ जितेंद्र सिंह ने कहा पूरे जनपद में हमारे स्वयंसेवी छात्र छात्राएं आस पास में रहने वाले लोगों को हाथ धुलने की सही विधि सिखा रहे हैं उन्होंने यह भी बताया हमारी हथेलियों पर असंख्य रोग जनक सूक्ष्मजीवी पाए जाते है जिन्हें हाथ धुल कर ही निष्क्रिय व दूर किया जा सकता है।
वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव शरण शुक्ला ने विश्व हाथ धुलाई दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया ।कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा शर्मा ने हाथ धुलने के सही तरीके पर प्रकाश डाला और पूर्व राष्ट्रपति डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम के जन्म दिवस पर उनके जीवन की प्रेरणादायक घटनाओं की चर्चा की।
वेबिनोर का संचालन एन एस एस की स्वयंसेवी छात्रा श्रृद्धा सिंह ने किया ।डॉ रेखा शर्मा ने बताया इस अवसर पर आन लाइन पोस्टर, स्लोगन और लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा रहा है। श्रृद्धा सिंह ने कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन किया।
You must be logged in to post a comment.