उत्तर प्रदेश गोंडा लाइफस्टाइल

पिता ने डांटा तो मासूम बच्चे पहुंच गए रेलवे स्टेशन, आरपीएफ की सजगता ने सुरक्षित पहुँचाया चाइल्ड लाइन

गोण्डा !  पिता के मारपीट से परेशान तीन छोटे छोटे बच्चों ने घर से भाग कर कहीं शरण लेना चाहा लेकिन गोण्डा आरपीएफ की सजगता और चौकसी ने बच्चों को जहाँ असामाजिक तत्वों के हाथों में जाने से बचाया वहीँ बच्चो को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर उनका भविष्य भी सुरक्षित किया !

आरपीएफ प्रभारी प्रवीण कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गुरूवार को ASI लाल साहब सिंह द्वारा गोण्डा स्टेशन पर अपराधी गतिविधि निगरानी व गस्त किया जा रहा था, उसी समय PF/1 के पश्चिमी छोर पर यात्रियों के बैठने हेतु बनी बेंच पर तीन नाबालिग बच्चे बैठे दिखाई दिए, जिनसे लावारिस हालत में देख उनसे पूछताछ किया गया तो अपना नाम पता क्रमशः सुहेल उर्फ पतालू पुत्र मकालु निवासी मोहल्ला जगदीशपुर थाना पचपेड़वा जिला बलरामपुर उम्र करीब 14 वर्ष, मोहम्मद अनस पुत्र मोहम्मद कलीम पता उपरोक्त उम्र करीब 13 वर्ष तथा अख्तर हुसैन पुत्र शाहिद अली मोहल्ला पुरानी बाजार थाना पचपेड़वा जिला बलरामपुर उम्र करीब 12 वर्ष बताए !

पूछताछ में सुहेल द्वारा बताया गया उसके पिताजी उसको मारते पीटते हैं तथा परेशान करते हैं। और मोहम्मद अनस व अख्तर हुसैन हम सभी साथी हैं, एक साथ ही जानवर चराया करते हैं घर से परेशान होकर योजना बनाकर भागकर गाड़ी संख्या 05065 पनवेल एक्सप्रेस से गोंडा आए थे, कि कहीं काम धंधा मजदूरी करेंगे लेकिन घर नहीं जाएंगे। उक्त बच्चों के साथ शालीनता पूर्ण व्यवहार करते हुए पोस्ट पर लाया गया तथा स्टेशन पर कार्यरत चाइल्ड लाइन को बुलाया गया तथा उप स्टेशन अधीक्षक वाणिज्य/ गोंडा को सूचित एव उनके पंजिका में उक्त प्रकरण अंकित कराते हुए, चाइल्डलाइन सदस्यों के सहयोग से CWC/गोण्डा के समक्ष समय 14:30 बजे पेश करते हुए, ठीक ठीक हालत में सुपुर्द कर दिया गया।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: