अपराध उत्तर प्रदेश गोंडा

पुलिस ने पार की नीचता की हद, सीमा के प्रहरी से वसूले 25000

गोंडा में बीएसएफ के जवान को थाने पर बुलाकर पुलिस द्वारा पिटाई की गई तो वही छोड़ने के नाम पर दबंगों से मिले दरोगा ने जवान से ही 25 हज़ार ₹ वसूल लिए।

इटियाथोक थानाक्षेत्र के रहने वाले व राजस्थान – पाकिस्तान बॉर्डर पर तैनात छुट्टी पर घर आये बीएसएफ के जवान को अपनी आबादी की भूमि से दबंगों द्वारा अवैध कब्जा हटाना भारी पड़ गया। उल्टे स्थानीय पुलिस की मदद से दबंगों ने बीएसएफ के जवान व उसके बुजुर्ग पिता के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवा दिया तथा थाने के एक दरोगा द्वारा थाने पर बुलाकर बीएसएफ जवान के साथ अभद्रता करने के साथ-साथ उसकी पिटाई भी की गयी व छोड़ने के नाम पर स्थानीय दरोगा ने 25 हज़ार की वसूली भी कर ली।

गोसेनूद्रपुर निवासी बीएसएफ जवान रामचंद्र पुत्र बुधराम ने एसपी को दिये अपने तहरीर में इटियाथोक थाने पर तैनात दरोगा अयोध्या प्रसाद पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि वह छुट्टी पर अपने घर आया था। जहाँ उसे परिजनों से पता चला कि न्यायालय में विचाराधीन उसकी आबादी की भूमि पर विपक्षियों द्वारा जबरन कब्जा कर उस पर छप्पर आदि रख लिया था। जिस पर उसने वह छप्पर हटाना चाहा तो विपक्षियों द्वारा साजिशन उसका वीडियो बना कर पुलिस से शिकायत कर दी गयी। इस मामले मे थाने के दरोगा अयोध्या प्रसाद मिश्रा ने साजिशन चोरी समेत अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्जकर उससे रूपये की मांग की। जिसे न दे पाने पर उसे थाने लाकर दरोगा द्वारा उसके साथ अभद्रता करने के साथ उसकी पिटाई की।

दरोगा पर आरोप रूपये दो नहीं तो नौकरी से निकलवा दूंगा

पीड़ित बीएसएफ जवान रामचंद्र ने दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुये कहा कि दरोगा अयोध्या मिश्रा ने पहले दबंगो के संग साजिशन मुकदमा लिखाया फिर उससे 25 हज़ार ₹ की मांग करने लगे जिसे न देने पर जेल भेजने के साथ नौकरी से निकलवाने की धमकी भी दिया और फिर मेरे एटीएम से जबरन 20 हज़ार रुपये निकाल लिए व मैंने 5 हज़ार ₹ उधार लेकर उनको दिए।

बहरहाल गोंडा एसपी शैलेश कुमार पाण्डेय ने कहा मामले की जांच करायेंगे व दोषी पाये जाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

About the author

राजेंद्र सिंह

राजेंद्र सिंह (सम्पादक)

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: