गौतमबुद्वनगर, लखनउ और गोरखपुर में पडे एक साथ छापे
लखनउ। प्रदेश के बाहूबली नेता पंडित हरिशंकर तिवारी के बसपा से विधायक विनय शंकर तिवारी व उनकी पत्नी के विरूद्व सीबीआई ने करोडों के बैंक घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया है। विनय शंकर तिवारी के प्रदेश के कई जगह काम कर रही फर्म पर छापा मारने के बाद सीबीआई ने यह कदम उठाया है।
बतातें चलेें कि प्रदेश के वयोवृद्व और बाहूबली नेता हरिशंकर तिवारी के बेटे विनय शंकर तिवारी गोरखुपर के चिल्लूपार क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी से विधायक हैं। उनकी फर्म गंगोत्री इन्टरप्राइजेज के नाम से प्रदेश के कई स्थानों पर ठेकेदारी का काम करती है। सोमवार को सीबीआई ने उनके व उनकी पत्नी रीता तिवारी के विरूद्व 754 करोड के बैंक घोटाले को लेकर मामला दर्ज किया है।
सीबीआई ने उनके फर्म के एक अन्य निदेशक अजीत पाण्डेय के ठिकानो ंपर भी छापेमारी की है सीबीआई ने गंगोत्री इन्टरप्राइजेस के कार्यालय पर छापेमारी के दौरान कई घंटोे तक कम्पनी के दस्तावेजों की गहनता से पडताल की और वहां मौजूद कर्मचारियों के साथ पूछताछ भी की। सीबीआई की यह कार्यवाही बैक द्वारा की गयी उस शिकायत के बाद की गयी है जब बैक ने अपनी शिकायत में यह बताया कि फर्म ने बैकं से लिया ऋण नही लौटाया है उसने यह भी शिकायत की थी कि फर्म ने बैक का ऋण गबन कर उसे किसी दूसरी जगह पर निवेश किया है