गांधीनगर (गुजरात)। तेजी से मादक पदार्थो की गिरफत में आ रहे गुजरात को बचाने की कवायद मे ंपुलिस ने सोमवार को अपनी लगातार की जा रही कार्यवाही की कडी में साढे सात लाख के मादक पदार्थो की बरामदगी करते हुए दो लोगांे केा अपनी गिरफत में ले लिया है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक गांधीनगर पुलिस ने सोमवार को रिसिक दवे और निहार सालवी नाक के दो युवकों को गिरफतार किया है उनके पास से साल लाख सैतालिस हजार रूप्ये के मादक पदार्थो की बरामदगी की गयी है।
बताते चलें की इधर कुछ समय से गुजरात में मादक पदार्थो की आवक काफी बढ गयी है पुलिस से मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय में ही लगभग साढे चार करोड के मादक पदार्थो की बरामदगी की गयी है जिसमें चरस, गांजा, मैफेड्ान सहित अन्य प्रकार के मादक पदार्थो की संख्या हैं। गुजरात मे बढ रहे मादक पदार्थो के मामले को देखते हुए डीजीपी आशीष भाटिया ने सभी पुलिस अक्षीक्षकों को इस बात के निर्देश दिये थे कि एक माह तक सभी जनपदो में नशा मुक्ति अभियान चालाया जाये, इस दोरान गुजरात पुलिस ने लगभग चार करोड का नशीला पदार्थ बरामद कियाा।ं