गोण्डा ! सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महाविद्यालय में मिशन शक्ति के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन आॅन लाइन व भौतिक रूप से किया जा रहा है। महिला कल्याण विभाग की ओेर से लैंगिग समानता, घरेलू ंिहंसा व महिला सुरक्षा तथा कानून की जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी फरहाना फातिमा, जिला समन्वयक ज्योत्सना सिंह व राजकुमार आर्य ने दी।
हमारी संस्कृति में नारी को दुर्गा का प्रतीक माना जाता है। आज के समय में छात्राओं को आत्म रक्षा की सीख की सख्त आवश्यकता है। इसमें इतना सक्षम होना होगा कि अपनी सुरक्षा के लिये अपने तरफ बढ़ने वालों को तोड़ सके। महाविद्यालय की छात्राओं व राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकायें अपनी सुरक्षा के लिये मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण ले रही है तथा स्वस्थ्य रहने के लिये योग पोषण आहार व मनोवैज्ञानिक परामर्श दिये जा रहे है।
इस अवसर पर महाविद्याालय की प्राचार्या डा0 आरती श्रीवास्तव ने बताया कि महाविद्यालय में एम0ए0 प्रथम वर्ष के परीक्षा उपरान्त प्रवक्ताओं ने इन कार्यक्रमों को उत्साह के साथ कराया। महाविद्यालय की व्यवस्थापिका डा0 आनन्दिता रजत ने बताया कि मार्शल आर्ट बेबी नगमा व योग प्रशिक्षण समता धनकानी, मनोवैज्ञानिक परामर्श डा0 साधना गुप्ता व डा0 कंचन पाण्डेय व निबन्ध पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता डा0 सीमा श्रीवास्तव डा0 मौसमी सिंह, डा0 मनीषा पाल, डा0 नीतू सिंह, डा0 अमिता श्रीवास्तव, डा0 आशू पाण्डेय, डा0 रश्मि द्विवेदी, डा0 हरप्रीत कौर ने सहयोग किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डा0 नीलम छाबड़ा एवं पूर्व कार्यक्रमाधिकारी ने स्वयं सेविकायें मिशन शक्ति के तहत अपने आस पास की महिलाओं व बालिकाओं को आत्म निर्भर बनने की जानकारी दे रहीं है।