अंतर्राष्ट्रीय मनोरंजन लाइफस्टाइल

पबजी प्रेमियों के लिए खुशखबरी, जल्द हो सकती है भारत में वापसी

Written by Vaarta Desk

पबजी का चीनी कम्पनी से नाता तोडने और भारत की प्रमुख कम्पनी से बातचीत चलने की खबरों के बीच इस बात की सभावना बलवती होती नजर आ रही है कि जल्द ही पबजी भारत मे ंफिर से दस्तक दे कर अपने प्रेमियों को खुश कर सकती है।

यहां यह भी बताना आवश्यक है कि पबजी वास्तव में दक्षिण कोरिया की कम्पनी है जिसका संचालन भारत और चीन मे ंचीनी कम्पनी करती थी, भारत में प्रतिबंध लगने के बाद कोरिया की पबजी कारपोरेशन ने चीनी कम्पनी टेसेन्ट गेम्स से नाता तोड लिया है। अब पबजी भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कम्पनी एअरटेल के सहयोग से भारत में फिर से उतरने की तैयारी कर रही है।

ज्ञात हो कि वर्ष 2018 से वर्ष 2020 के बीच मात्र दो वर्षो में ही भारत मे ंविश्व के सबसे उपभोग कर्ताओं को शामिल कर पबजी ने तहलका मचा दिया था। आकंडो की बात करेे तो पबजी के कुल उपयोगकर्ताओं में से 24 प्रतिशत केवल भारत में ही थे। डाटा संुरक्षा को लेकर वर्ष 2020 में लगे प्रतिबध्ंा से पबजी को लगभग ढाइ लाख करोड का घाटा हो चुका है। एअरटेल और पबजी के बीच चल रही बातचीत के बाद अब इस बात की संभावना बन रही है कि जल्द ही पबजी भारत के अपने पे्रमियों को उनका उपहार दे सकती है, हालाकिं पबजी आंेैर एअरटेल की ये वार्ता अभी शुरूआती चरण की ही है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: