अज़ब ग़ज़ब अपराध मध्य प्रदेश

अपने बेटे को ही काट डाला कुल्हाडी से, देवी मां को खुश करने का था इरादा

Written by Vaarta Desk

पन्ना (मध्यप्रदेश)। अंधविश्वास किसी पर इतना भा हावी हो जायेगा कि वह अपने बेटे को ही इसका शिकार बना डालेगा, सोचा भी नही जा सकता, परन्तु यह सच है, जिले मे एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें एक मां ने अपने युवा बेटेे के सर का कुलहाडी से इसलिए काट कर मार डाला क्याकि वह देवी मां को खुश करना चाहती थी।

मामला जिले के कोतवाली क्षेत्रान्र्तगत ग्राम कोहनी का है जहंा की निवासी सुनिया बाई ने अपने 25 वर्षीय बेटे द्वारका लोधी का सोते समय कुल्हाडी को काट कर निर्मम हत्या कर दी। बताया जाता है कि सुनिया लोधी पर पिछले दो वर्षो से देवी मां का प्रभाव रहता था इसी के चलते उसने गुरूवार की सुबह लगभग चार बजे अपने बेटे की बलि दे दी।

घटना पर कोतवाली प्रभारी अरूण सोनी ने बताया कि सुनिया को गिरफतार कर शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है घटना में प्रयुक्त किये गये औजार को भी बरामद कर लिया गया है। बलि दिये जाने के सवाल पर उन्होनें कहा कि इस बारे मे ंगावंवालों से बात कर घटना के कारणो ंका खुलासा किया जायेगा।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: