पटना (बिहार)। एक तरफ बिहार चुनाव अपनी गर्मी बढा रहा है लेकिन दूसरी तरफ यही गर्मी भाजपा का पसीना बहा रही है, ताजा परिस्थितियों की बात करें तो भाजपा की मुसीबतें बढती जा रही है पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश के उपमुख्यमत्रंी के कोरोना पाजिटिव आने से उनके सम्पर्क में आये कई नेताओ नंे भी होम क्वारंटीन होने की राह पकड ली है जिससे भाजपा के चुनावी रैलियों का गणित गडबडाता नजर आ रहा है।
ताजा समाचार के अनुसार बिहार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता ओैर सरकार में उपमंुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण कुर्सी संभालने वाले सुशील मोदी कोरोना पजिटिव पाये गये है, इससे पहले पार्टी के स्टार प्रचारक वरिष्ठ नेता शहनवाज हुसैन के कोरोना पाजिटिव होने की पुष्ठि भी की जा चुकी है। श्री मोदी को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद पटना के एम्स में भर्ती करा दिया गया है।
श्री मोदी ने अपने कोरोना पाजिटिव पाये जाने की जानकारी टवीटर के माध्यम से साझा करते हुए लिखा है कि ‘‘ मेरी कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। सभी पैरामीटर पूरी तरह से सामान्य हे। पिछले दो दिनों से मेरे शरीर का तापमान हल्का ज्यादा था। बेहतर निगरानी के लिए पटना एम्स अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। फेफडोें का सीटी स्कैन सामान्य है। जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए वापस आउगां।’’
यहां यह भी बताना आवष्यक है कि श्री मोदी और शहनवाज हुसैन के कोरोना पाजिटिव पाये जाने के बाद बिहार भाजपा के बडे नेता जैसे राजीव प्रताप रूडी, मंगल पाडेय जैसे नेताओ ंने अपने को होम क्वारंटीन कर लिया है। इन नेताओं के होम क्वारंटीन कर लेने के कारण निश्चित ही भाजपा का चुनाव प्रचार प्रभावित होगा जो नतीजों पर भी असर डाल सकता है। भाजपा चुनाव प्रबध्ंान कर रहे नेताओं ने इस पर गम्भीर चिन्ता जाहिर की है।