बलिया। दिनदहाडे प्रशासन के सामने गोली मार कर हत्या करने के मुख्य आरोपी के पक्ष में उसके घर की महिलाओं ने आत्महत्या की धमकी दे डाली, महिलाओं की इस धमकी से सकते में आये पुलिस प्रशासन ने महिलाओं को समझााने का प्रयास किया।
मामला पूरे देश में चर्चा में छाये बलिया हत्याकांड से जुडा है जिसके मुख्य आरोपी धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ डब्लू की प्राथमिकी दर्ज न होने से नाराज उसके परिवार की सभी सात महिलाओ ने प्राथमिकी दर्ज न होने से नाराज होकर गुरूवार को सामूहिक आत्महत्या की धमकी दे डाली। महिलाओं के इस निर्णय से प्रशासन के हाथ पावं फूल गये, मौके पर पहुचें पुलिस के आला अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने बुझाने का भरसक प्रयास किया परन्तु महिलायें अपनी मांग को लेकर अडिग रही।
सामूहिक आत्महत्या की धमकी का वीडिया भी महिलाओ नंे जारी कर दिया जिसको देखते हुए पुलिस ने आनन फानन मे ंधीरेन्द्र के घर पर पुलिस का पहरा लगा दिया और एसडीएम सिंकन्दरपुर संगम लाल, सीओ बांसडीह दीपचन्द्र, एसएसओ बैरिया संजय त्रिपाठी ने भी मौके पर पहुच कर महिलाओं को समझाने बुझाने का प्रयास किया। आखिरकार प्रशासन को थकहार कर शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज करने का आष्वासन दिया। उधर महिलाओं द्वारा आत्महत्या का समाचार आग की तरह पूरे जिले मे ंफैल गया जिसको देखते हुए क्षत्रिय समाज के लोगो ने भी गांव मेें पहुचना आरम्भ कर दिया। प्रशासन द्वारा प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन पा महिलाओ ंने बताया कि वे शुक्रवार तक के लिए अपने निर्णय को स्थगित कर रही है परन्तु यदि शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज नही की गयी तो वे सामूहिक आत्मदाह के लिए तैयार है।