गोण्डा ! रविवार को आरपीएफ उप निरीक्षक ललितेश कुमार सिंह और सीआईबी हेड कांस्टेबल श्री राम को प्लेटफार्म संख्या एक पर गश्त के दौरान प्लेटफार्म के पश्चिमी छोर पर 4 बच्चे लावारिस हालत में दिखाई दिए। उप निरीक्षक द्वारा उन बच्चों के पास जाकर पूछताछ किया गया तो उन बच्चों ने बताया कि हम लोग रेलवे स्टेशन तुलसीपुर में ट्रेन पर चढ़ गए तथा उसी से गोंडा आ गए।
हम लोग अब अपने घर जाना चाहते हैं सभी से नाम पता पूछा गया तो उन्होंने अपना नाम मोहित पुत्र कामता प्रसाद निवासी ग्राम ठाकुरा पुर थाना गैसड़ी जिला बलरामपुर (15). रघुनाथ पुत्र पृथ्वी पाल (14) . मुकेश यादव पुत्र बच्चा राम यादव (15). अख्तर हुसैन पुत्र शौकत अली ग्राम सभा गुलहरिया थाना तुलसीपुर जिला बलरामपुर (15) वर्ष बताया।
प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि उक्त सभी बच्चों को पोस्ट पर लाकर चाइल्ड लाइन को सूचित किया गया। चाइल्ड लाइन के सदस्य देवीदयाल तिवारी तथा सत्य प्रकाश सिंह के आने पर डिप्टी एसएस गोंडा को सूचित करते हुए चाइल्ड लाइन गोंडा को सुपुर्द किया गया।