अलवर (राजस्थान)। कई महीनों से वेतन की मांग कर रहे अपने ही कर्मचारी को शराब ठेकेदारोें ने अपने ही ठेके में जलाकर मार डाला।
घटना जिले के कुमपुर गावं का है जानकारी के मुताबिक एक कन्टेनर में चलाये जा रहे शराब ठेके के ठेकेदार राकेश यादव तथा सुभाषचन्द्र ने पिछले पांच माह से अपने कर्मचारी कमल किशोर को वेतन का भुगतान नही किया था जिसको लेकर वह बार बार ठेकेदारों से वेतन की मांग कर रहा था।
कमल किशोर के भाई रूप् सिंह ने ठेकेदारों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि वेतन की मांग करने पर ठेकेदारों ने उसके भाई को मारपीट कर धमकी दी थी। इसी क्रम में शनिवार की शाम लगभग चार बजे दोनोें ठेकेदार उसके घर पर आये और कमल को अपने साथ ले गये, रविवार को इस बात की जानकारी मिली कि ठेके में आग लग गयी है, शंका होने पर जब परिजन ठेके पर पहुचें तो वहां पुलिस की मौजूदगी में ठेके के डीप फ्रीजर में कमल का जला हुआ शव बरामद हुआ।
रूप् सिंह ने आरोप लगाया कि ठेकेदारो ंने ही उसके भाई की जला कर हत्या की है। रूप् सिंह की शिकातय पर दोनों ठेकेदारो के विरूद्व हत्या और एससीएसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मामले में जहां एक कन्टेनर में शराब का ठेका चलाये जाने को लेकर प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहे है वही इस दर्दनाक घटना से आका्रेशित परिजनों ने मामले की न्यायिक जांच को लेकर पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया, लेकिन प्रशासन की मान मनौव्वल करने के बाद परिजन पोटस्टमार्टम के लिए किसी तरह तैयार हो गये।
मामले पर पुलिस उपाधीक्षक तारांचन्द्र ने बताया की घटना काफी गम्भीर और संिदग्ध है घटना की जांच में फोरेंंिसक टीम को भी लगाया गया है।