उत्तर प्रदेश धर्म संस्कृति

विजयदशमी पर हिन्दू जागरण मंच ने ताजमहल में फहराया भगवा, शिव चालीसा का किया पाठ

Written by Vaarta Desk

आगरा। अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक विजयदशमी जहां पूरे देश में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया वही इस अवसर पर हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने ताजमहल में भगवा फहराया और शिव चालीसा का पाठ किया।

मिल रही जानकारी के अनुसार विजयदशमी के पावन पर्व पर जिले के हिन्दु जागरण मंच के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने ताजमहल को महादेव का स्थान तेजोमहालय बताते हुए भगव घ्वज फहराया और परिसर में शिव चालीसा का पाठ किया, हालाकि ताजमहल की सुरक्षा में लगे सीएसआईएफ ने हिन्दु जागरण मंच के कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर उनके प्राथमिक पुूछताछ कर उन्हें छोड दिया।

हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष गौरव ठाकुर ने बताया कि ये स्थान ताजमहल नही बल्कि सनातन धर्म का शिव मन्दिर तेजोमहालय है जिसे मुस्लिम आंक्राताओ ंद्वारा बदल दिया गया है, यहां इस बात के प्रर्याप्त साक्ष्य भी है जिसकी निष्पक्षता से जांच होनी चाहिए, तालमहल परिसर मे ंभगवा के लहराने और शिव चालीसा पाठ के वायरल हो रहे वीडियो में गौरव ठाकुर बता रहे है कि वे पहले भी कई बार तेजोमहालय में शिव चालीसा का पाठ कर चुके हैं और आगे भी करते रहेगें।

गौरव ठाकुर ने केन्द्र को अपील करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार को इस मामले में पहल करनी चाहिए जिससे कथित ताजमहल की सच्चाई सबके सामने आ सके। यह किसी मोहब्बत की निशानी नही है बल्कि हिन्दु आंस्था का प्रतीक और हमारे आराध्य भगवान शिव का प्राचीन स्थान है।

About the author

Vaarta Desk

aplikasitogel.xyz hasiltogel.xyz paitogel.xyz
%d bloggers like this: