राज्यसभा में बढेगी भारतीय जनता पार्टी की शक्ति
लखनउ। सोमवार को भाजपा के आठ प्रत्याशियों सहित कुल दसे प्रत्याशियों ने उत्तर प्रदेश से राज्यसभा की कुर्सी पर अपनी हक जमा दिया है इन दस प्रत्याशियों में एक बहुजन समाज पार्टी और एक सदस्य समाजवादी पार्टी का है। खास बात तो यह हे कि ये सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा के इन प्रत्याशियों में प्रमुख चेहरा उत्तर प्रदेष के पूर्व पुलिस महानिदेशक बृजलाल के साथ केन्द्रीय मंत्री हरदीप पुरी, अरूण ंिसह, नीरज शेखर, हरिद्वार दूबे, गीता शाक्य, सीमा द्विवेदी सहित बीएल वर्मा है। इनमें से हरदीप पुरी, पार्टी के राष्ट्ीय महामंत्रंी अरूण सिंह तथा नीरज शेखर को उपरी सदन में नेतृत्व करने का मौका पार्टी ने दूूसरी बार दिया है।
भाजपा के आठ निवार्चित प्रत्याशियों के अतिरिक्त एक प्रत्याशी बहुजन समाज पार्टी के रामजी गौतत तथा समाजवादी पार्टी के डा0 रामगोपाल यादव हैं ज्ञात हो कि श्री यादव तीसरी बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए हैं।
You must be logged in to post a comment.